राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन धौलपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह
धौलपुर।16 अप्रैल को जिला पुलिस धौलपुर द्वारा राजस्थान पुलिस दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रातः 7.00 बजे पुलिस लाईन परेड़ ग्राउण्ड़ पर सरेमोनियल परेड़ आयोजित की जायेगी। सरेमोनियल परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस के अति-उत्तम सेवा चिन्ह हेतु सेवा अभिलेख के आधार पर चयन किये गये पुलिसकर्मियों को अति-उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये जायेगें| जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार ने बताया है कि इसके साथ ही कल जिले के सभी थानों पर 1-1 विद्यालयों के विधार्थियो का भ्रमण कराया जाकर उन्हें थानों की कार्यप्रणाली सहित अन्य कार्यों से अवगत कराया जाएगा और कल शाम के समय 7.00 बजे से 9.00 बजे तक पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों/अधिकारियों के परिजन/बच्चे/पुलिस से सेवानिवृत कर्मचारी/सीएलजी सदस्य/ मीड़ियाकर्मी आदि उपस्थित रहेगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के प्रतिभाशाली बच्चे बच्चियों को भी सम्मानित किया जायेगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 16.04.1949 को विभिन्न रियासतों की पुलिस का एकीकरण होकर राजस्थान पुलिस का गठन हुआ था । इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष से प्रतिवर्ष 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस दिवस के नाम से यह समारोह आयोजित किया जाता है। राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कानून-व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है| इस सम्बंध में पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल का आयोजन किया गया|
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply