धौलपुर । जिला प्रभारी सचिव एवं सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर दौरे के दूसरे दिन जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेह का निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम अनुपस्थित मिली। चिकित्सा संस्थान पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उप जिला अस्पताल राजाखेड़ा के निरीक्षण के दौरान ओपीडी पर्चे ऑनलाइन पोर्टल पर इन्द्राज नही किये जा रहे थे जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ओपीडी पर्चों को रोजाना ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान पर विभाग से सम्बन्धित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, उजाला क्लिनिक, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों से बात कर उनको मिलने वाली सुविधाओं को बारे में जानकारी ली।अस्पताल परिसर तथा शौचालय में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए वंचित लाभार्थियों का इस योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा देवी सिंह, तहसीलदार धौलपुर धर्म सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
विद्यालयों का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव व संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्रा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरैना तथा प्राथमिक विद्यालय कंचनपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरैना में प्रधानाचार्य सहित अन्य 2 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक एक भी विद्यार्थी मौजूद नही था। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालय प्रभारी से जवाब मांगा। अन्य कक्षाओं में भी नामांकन के अनुपात में काफी कम संख्या में विद्यार्थी उपस्थित मिले। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए बाल गोपाल योजना के तहत हो रहे दुग्ध वितरण की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने मिड डे मील प्रभारी को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की बच्चों को निर्धारित माप के अनुसार दूध का वितरण किया जाए। प्राथमिक विद्यालय कंचनपुरा में निरीक्षण के दौरान के विद्यालय परिसर में बना नाला खुला हुआ मिला। जिसके कारण कभी छात्रा छात्राओं के दुर्घटना की संभावना बन सकती थी। उन्होंने तुरंत इसका का पटाव करवाने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए। विद्यालय में पर्याप्त कक्षा कक्ष होने के बावजूद एक ही कक्षा में बैठा कर छात्रा छात्राओं को पढ़ाया जा रहा था। उन्होंने संस्था प्रधान को सभी कक्षाओं को अलग अलग बिठाकर पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में छात्रा छात्राओं से पहाड़े भी सुने।

इंदिरा रसोइयों का किया औचक निरीक्षण
राजाखेड़ा क्षेत्रा के दौरे पर रहे जिला प्रभारी सचिव व संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने उपखंड मुख्यालय पर 2 इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इंदिरा रसोई संख्या 422 तथा रसोई संख्या 330 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायका लिया। उन्होंने पाकशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने भी कूपन कटवाकर लाभार्थियों के साथ बैठ कर भोजन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी महोदय की संकल्पना ’कोई भी भूखा न सोए’ को चरितार्थ करती हुई यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।गरीब, जरुरतमंद लोगों, दिहाड़ी मजदूरो और घर से दूर रह कर शहरी क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने हेतु संचालको को निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए।

फसल खराबे का लिया जायजा
सम्भागीय आयुक्त ने राजाखेड़ा क्षेत्रा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसौं की फसल में हुए खराबे का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बात कर फसल खराबे से हुए नुकसान की जानकारी ली। खराबे की गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजाखेड़ा नगरीय सीमा में चल रहे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कम श्रमिक संख्या पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि श्रमिको को शहर के सौंदयकरण और सफाई कार्य में नियोजित करें। उन्होंने कहा कि काम मांगने वाले श्रमिकों को निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य दिया जाना सुनिश्चित करे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply