DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला चिकित्सालय में भगवान महावीर विकलांग सेवा सहायता समिति की शाखा का किया उद्घाटन

धौलपुर । जिला चिकित्सालय धौलपुर में एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की धौलपुर शाखा का उद्घाटन एंव पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड मे सर्जिकल आईसीयू का उद्घाटन राजाखेड़ा बिधायक रोहित बोहरा ,जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ,मेडिकल कॉलेज के प्रार्चाय श्रीकांत आसावा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार द्वारा किया गया । इससे धौलपुर जिले वासियो को बाहर नहीं जाना पडेगा साथ एवं सारी सुविधाए धौलपुर अस्पताल में एक ही छत के नीचे मिल जाया करेगी. साथ ही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। धौलपुर जिला अस्पताल में विकलांग सहायता समिति खुलने से क्षेत्र के दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिव्यांग उपकरण प्राप्त करने में सुविधा होगी।इस अवसर पर राजाखेड़ा बिधायक रोहित बोहरा ने कहा हमारा प्रयास है कि धौलपुर वासी मिलकर इस समिति को आगे ले जाए एवं स्वयं स्तर पर इसे संचालित करे। इसके लिए भविष्य में धौलपुर के विभिन्न समाजों एवं उद्योगपतियों को समिति से जोड़ा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस सरकार दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने इस बार के बजट में दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क स्कूटी की संख्या बढ़ाकर 5 हजार कर दी है। कांग्रेस के विधायकों के द्वारा भी एमएलए फंड से दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर राजाखेड़ा प्रधान राजकुमार तौमर ,हरिओम गर्ग ,प्रवीण व्यास ,नरसिह दीक्षा ,राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *