DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला कलक्टर ने किया चिकित्सा संस्थान, सोनोग्राफी सेन्टर तथा इंदिरा रसोई इत्यादि कार्य का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया चिकित्सा संस्थान, सोनोग्राफी सेन्टर तथा इंदिरा रसोई इत्यादि कार्य का निरीक्षण

धौलपुर. जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सा संस्थान, इंदिरा रसोई, सोनोग्राफी सेंटर तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागरपाड़ा पर सुबह 9.35 पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचएम जुली गुप्ता, जिसान फारूखी, एएनएम सुधा तथा कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद कुमार अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा व जांच योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना केपंजीकरण के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने चिकित्सा संस्थान में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरीजो को आवश्यक रूप से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।उन्होंने गर्भवती महिला और बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली लिंक रोड के कार्य की प्रगति के बारे के आयुक्त नगर परिषद से दूरभाष पर जानकारी ली।

सोनोग्राफी सेंटर का किया निरीक्षण– निरीक्षण के क्रम में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने श्रीराम नर्सिंग होम स्थित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस, सोनोग्राफी रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, फार्म एफ, नियम 17 के अंतर्गत सार्वजनिक सूचना सोनोग्राफी संबंधित समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं से भी बातचीत की और उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम का अक्षरश से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने वाली गर्भवती महिलाओं की सूचना सीधे जिला कलक्टर कार्यालय में देने के निर्देश दिए। उन्होंने सोनोग्राफी सेन्टर संचालक चिकित्सक से कहा कि संस्था पर आने वाले उन्ही मरीजों की सोनोग्राफी करें जिन्हें आवश्यकता हो, अनावश्यक जॉच का बोझ न डालें। उन्होंने सभी सोनोग्राफी सेंटर पर आने वाले मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक पंकज शुक्ला भी साथ रहे

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्य का निरीक्षण किया– जिला कलक्टर ने सागरपाडा क्षेत्र में चल रहे इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थिति रजिस्टर का मुआयना कर श्रमिकों की गणना करवाई। उन्होंने मस्टरोल में स्वीकृत कार्यों के अनुसार कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के अनुसार श्रमिको की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। श्रमिकों द्वारा आवेदन करने के पश्चात् भी राशन नही मिलने की समस्या से अवगत करवाया जिस पर जिला कलक्टर ने जिन लोगों द्वारा राशन के लिए आवेदन किया है उनकी सूची भेजने के निर्देश दिए ताकि उन्हें राशन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित श्रमिकों का इस योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सागरपाड़ा क्षेत्र मे बच्चे घूमते हुए दिखाई देने पर उनके अभिभावकों से बात की तथा बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा उनके लिए बहुत जरूरी है, राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ मिड डे मील, निशुल्क यूनिफॉर्म तथा बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने आवश्यक रूप से रोजाना बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की।

इंदिरा गांधी रसोई का किया निरीक्षण- जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिरौली मोड स्थित इंदिरा रसोई संख्या 1108 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की संकल्पना कोई भी भूखा न सोए को चरितार्थ करती हुई यह राज्य सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने हेतु संचालक को निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भोजन कर रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई संचालक को साफ सफाई रखने तथा बोर्ड पर दर्शाए गए निर्धारित मेन्यू के अनुसार लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *