जिला कलक्टर ने बसेडी उपखण्ड के पीपलीपुरा आंगनबाडी केन्द्र का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बसेडी उपखण्ड के पीपलीपुरा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया जहां कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका से जब डीएम ने बच्चों को परोसे जाने वाले दलिया के बारे में जानकारी ली तो वे इसका समुचित जवाब नहीं दे सकीं इस पर जिला कलक्टर ने उन्हें चूल्हे तक लेजाने को कहा जहां दलिया इत्यादि खाद्य सामग्री पकाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले इस पर जिला कलक्टर ने उपनिदेशक आईसीडीएस को उनके मिथ्या कथन एवं राजकीय कार्य में कोताही बरतने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। आंगनबाडी का पोषाहार रजिस्टर भी जप्त किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि इसकी गहनता से जॉच की जायेगी एवं दोष पाये जाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply