जिला कलक्टर ने किया पीएचसी आंगई का निरीक्षण
धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सोमवार को सरमथुरा उपखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगई का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान पर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ओपीडी पर्चों को रोजाना ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों की मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान पर विभाग से सम्बन्धित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष,ओपीडी का निरीक्षण किया। लाभार्थियों से बात कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल परिसर तथा शौचालय में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए वंचित लाभार्थियों का इस योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply