जिला कलक्टर ने ग्राम सखवारा में किया महंगाई राहत और प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण
धौलपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में अधिकतम पंजीयन करा आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सैंपऊ उपखंड के ग्राम सखवारा में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने शिविर में समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर विभागवार उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मनरेगा में काम न मिल पाने की शिकायत करने पर मौके पर ही उपखंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं एक मैट ने बताया कि सभी मैटो को मस्टर रोल रोस्टर के अनुसार जारी नहीं किये जा रहे इस पर जिला कलेक्टर ने रोस्टर के अनुसार मैटों को मस्टर रोल जारी कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। ई मित्रा द्वारा कार्य के मानक राशि से अधिक राशि वसूलने की ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलक्टर ने ई मित्रा की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये। राज्य सरकार की मंशानुसार प्रशासन गावों के संग अभियान में खातेदारी में शुद्धि के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर अधिक से अधिक रिकॉर्ड शुद्धि के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ शिविरों में गर्मी के दौरान आमजन के लिए पर्याप्त छाया और पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी वंचित परिवारों को शिविर के दौरान लाभान्वित करने को कहा तथा सभी ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। आमजन को अधिकतम लाभान्वित करने हेतु हेल्प डेस्क का प्रभावी संचालन करने के निर्देश दिए तथा हैल्पडेस्क पर ही गैस उपभोक्ता आई डी एवं जॉब कार्ड संख्या आदि लिखने तथा ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि पंजीकरण की प्रक्रिया तीव्र एवं सुगम हो सके। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सैंपऊ रेखा मीणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply