जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, फर्श पर बैठे बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौली का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान विद्यालय में उपलब्ध फर्नीचर उपयोग में लिया जाना नहीं पाया तथा छात्रों को फर्श पर बिठाकर पढ़ाया जा रहा था जिस पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की एवं छात्रों को त्वरित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्रों से विद्यालय में मिलने वाले मध्याह्न भोजन एवं बाल गोपाल योजना के तहत मिलने वाले दूध के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जब पोषाहार रजिस्टर का मुआयना किया तो पाया गया कि चौथी कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या को विद्यालय में उपस्थित छात्रों की वास्तविक संख्या से अधिक दर्ज कर रखा था जब इसका कारण पूछा तो सन्तोषजनक जवाब नहीं पाया गया।अगले क्रम में जिला कलक्टर ने महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धनौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान दूसरी कक्षा की बालिका ने जब बोर्ड पर लिखे सवाल को सही हल किया तो जिला कलक्टर ने बालिका को शाबाशी दी। उन्होंने छात्रों से पोषाहार एवं बाल गोपाल दुग्ध योजना के तहत मिलने वाले दूध की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जिले के नवाचार जिसमें मिड डे मील बच्चों को भोजन करते समय चम्मच का प्रयोग किया जाता है, की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उपखंड अधिकारी बाड़ी गिरधर सिंह मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply