DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा एकल खिड़की जिला सशक्त समिति की बैठक हुई आयोजित

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा एकल खिड़की जिला सशक्त समिति की बैठक हुई आयोजित

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा एकल खिड़की जिला सशक्त समिति की बैठक हुई आयोजित

धौलपुर।विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, रिप्स तथा एकल खिड़की जिला सशक्त समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्रा में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए बिजली, पानी, सड़क व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबशाही स्थित रीको क्षेत्रा में पानी आपूर्ति के लिए चल रहे कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको क्षेत्र धौलपुर में जलापूर्ति सुचारू करते हुए जल आपूर्ति की समय सीमा बढ़ाने के लिए पीएचईडी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही रीको क्षेत्र में नया बोरवेल लगाने के निर्देश दिये। फैक्ट्री एवं बायलर्स के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा मापदण्डों की नियमित रूप से जांच किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादकों के प्रतिबंध एवं वैकल्पिक उत्पादों को प्रोत्साहन करने के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक की संचालित इकाईयों एवं भण्डारण करने वाले स्थानों का चिन्हिकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के निर्देश दिये। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मितुल गोयल, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएस गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी हरिकृष्ण अग्रवाल, राजीव मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *