डिजिटल एजुकेशन अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धौलपुर।आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा प्रभागाध्यक्ष डॉ. इंद्रा सोनगरा प्रभाग-4 अजमेर के निर्देशन में राज्य के विभिन्न जिलों के चुने गये एसआरजी के साथ डिजिटल एजुकेशन अवेयरनेस ओरिएंटेशन वर्कशॉप की ऑनलाइन चर्चा हुई जिसमें मुख्य वार्ताकार के रूप में डॉ जयश्री माथुर,उदय बैनीवाल,जयराम एवं रविन्द्र कुमार शर्मा,नीलमजी रहे जिन्होंने अलग अलग वार्ता दी।ओरिएंटेशन ऑनलाइन डिजिटल एडुकेशन कार्यशाला में धौलपुर से एसआरजी व्याख्याता बालिका विद्यालय धौलपुर भगवान सिंह मीना ने भाग लिया। इसके साथ शिक्षक जय सिंह सिकरवार सहित कई अन्य शिक्षकों ने एसआरजी के रूप में भाग लिया।राज्य भर के शिक्षकों को कैसे डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है तथा कैसे शैक्षिक सामग्री को प्रसारित करना है इसके संबंध में पीएम विद्या चैनल,दीक्षा वन नेशन वन प्लेटफार्म केंद्र सरकार ने शुरू किया है। इसके अलावा अन्य में स्वंय,ई-पाठशाला आदि चैनल शुरू किए गए हैं। एसआरजी के माध्यम से ई-कंटेट विकसित कर पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाकर बच्चों के सरल अधिगम के लिए कार्य करना है जिसमें एसआरजी का रीढ़ की हड्डी की तरह रोल अदा करेंगे। टूल्स व एप्पलीकेशन का निर्माण कर डिजिटल लर्निंग पर मुख्य ध्यान दिया जा रहा है। वीडियो, ऑडियो टूल्स के अलावा विभिन्न प्रकार के एनिमेशन रिसोर्स के बारे में जानकारी दी गई। आरएससीईआरटी उदयपुर जल्द लेकर आ रहा है राजकीय शिक्षकों के साथ डिजिटल एजुकेशन अवेयरनेस पर वर्चुअल चर्चा जिसमें यूट्यूब से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ बच्चों तक पहुंचे इसके लिए शिक्षकों से अपील की गई है।15 मई को सुबह 10:30 बजे से यूट्यूब चैनल के माध्यम से जुड़कर डिजिटल एजुकेशन अवेयरनेस कार्यक्रम में शिक्षक व अभिभावक भाग ले सकते है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply