डिजिटल क्लास : बच्चियों ने देखी लघु फ़िल्म,साझा किए अपने विचार
धौलपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में जिला कलक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में सुशिक्षित बचपन नवाचार की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा ।है जिसमें उपखण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप कुमार, सीडीईओ कृष्णा कुमारी, डीईओ अरविंद शर्मा, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा की प्रेरणा से प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा के सहयोग से व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वारा सुशिक्षित बचपन नवाचारी पहल के अंतर्गत प्रथम सत्रारंभ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को छोटी छोटी प्रेरणादायक लघु फ़िल्म दिखाईं और नन्ही नन्ही बच्चियों ने अपने विचार रखे तथा सरकार की डिजिटल शिक्षा की सराहना कर हर्ष जताया। व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बताया कि आज बदलाव का नजारा दिख रहा है। जाे गांव व समाज अब तक अशिक्षा का दंश झेल रहे हैं वहां के बच्चे अब हाथों में कलम और किताब थाम अशिक्षित पीढ़ी को शिक्षित करने का सपना साकार कर रहे हैं। अशिक्षित माता व पिता के साथ मजदूरी पर नहीं जाने के बजाए प्रतिदिन विद्यालय पहुंचते हैं। शिक्षा के माध्यम से गरीबों के बच्चे बदलाव की कहानी लिख रहे हैं। यह सुशिक्षित बचपन का ही परिणाम है। जिला कलक्टर धौलपुर एवं शिक्षा विभागीय अधिकारियों की गहन मॉनिटरिंग के चलते जिले में शिक्षा को बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाके को फोकस कर काम किया जा रहा है। टीम बनाकर जिला,ब्लॉक व पंचायत स्तर पर विद्यालय में गतिविधियों को कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर परिवार के लोग पूंजी वाले हैं नहीं, व्यवसाय कर नहीं सकते हैं इसलिए बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजे पढ़ाएं और अधिकारी बनाएं। इससे गरीबी भी दूर होगी और समाज में बदलाव भी होगा। इसी को लेकर बच्चों में सांस्कारित शिक्षा देने एवं सुविधाओं को बच्चों तक एवं अभिभावकों तक जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व एडीपीसी धौलपुर मुकेश गर्ग के द्वारा भी सुशिक्षित बचपन का नवाचार के लिए शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विचार साझा किए जाते है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply