धौलपुर: तीन ट्रकों से 70 पशु मुक्त, पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से 70 पशुओं को मुक्त कराया है। ये पशु मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर मौके से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे हुई कार्रवाई
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर राधेश्याम खटाना ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश से आगरा की ओर पशु तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार और कृष्णा पूनियां की टीम ने चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रकों को रोककर चेक किया गया, जिसमें 70 पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ पाया गया। ये पशु अमानवीय स्थिति में ट्रकों में लदे हुए थे, जिन्हें तुरंत मुक्त कराया गया।
गिरफ्तार तस्कर
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया:
- इस्लाम खान (36), निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश
- करण (20), निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश
- शहजाद (32), निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही ट्रकों को जब्त कर पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
धौलपुर पुलिस की यह कार्रवाई पशु तस्करों के खिलाफ उनके सख्त रुख को दर्शाती है। चंबल बॉर्डर पर लगातार नाकाबंदी और पुलिस की मुस्तैदी से तस्करों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
DLP NewsTV से जुड़े और धौलपुर की हर बड़ी खबर का अपडेट पाएं:
- Instagram: https://instagram.com/dlpnewstv
- Facebook: https://facebook.com/dlpnewstv
- YouTube: https://youtube.com/@dlpnewstv
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और ताजा खबरें सीधे अपने फोन पर पाएं:
https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
Leave a Reply