धौलपुर में 71 पुलिसकर्मियों का तबादला, रामकिशन बने राजाखेड़ा थाना प्रभारी
धौलपुर: जिले में पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 71 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। एसपी सुमित मेहरड़ा द्वारा जारी आदेश में 6 सीआई, 17 एसआई, और 48 एएसआई के स्थानांतरण किए गए।
प्रमुख तबादले:
- रामकिशन यादव को राजाखेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया।
- हरिनारायण मीणा को कोतवाली, प्रमेंद्र रावत को निहालगंज, और भीम सिंह को सदर थाने का प्रभार सौंपा गया।
- रामनरेश मीणा को मनियां, वीरेंद्र मीणा को सैंपऊ, और हरेंद्र सिंह को कौलारी थाने का प्रभारी बनाया गया।
- आशुतोष चारण को ट्रैफिक इंचार्ज नियुक्त किया गया।
तबादला निरस्त:
भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने परमजीत पटेल, दिहौली थाना प्रभारी, का स्थानांतरण निरस्त कर दिया।
इस फेरबदल के तहत जिले के सभी प्रमुख थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की योजना है।
हमसे जुड़ें:
धौलपुर की ऐसी ही ताजा खबरों के लिए DLP NewsTV के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ें:
इसके अलावा, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा बनें और ताजा खबरें सीधे अपने फोन पर पाएं: WhatsApp Group Link


Leave a Reply