DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

सरमथुरा। कस्बा के कैलादेवी मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में आज सोमवार को कथा वाचक धीरज कृष्ण शास्त्री छोटे ठाकुर ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई साथ ही कथा
वाचक ने कहा के जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण ने जेल के अंदर अवतार लिया तो उनके माता पिता बासुदेव और देवकी की हाथो की हथकड़ी और पैरो की बेड़ी अपने आप टूट गई ।कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समाचार व्रज बासियो को मिला तो वे बधाई देने नंद भवन पर पहुंचे और खुशी के मारे नंद बाबा ने नंद भवन के खजाने ब्रज बासियो के लिए खोल दिए और पूरे व्रज मंडल में बधाई बांटी गई।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का भी वर्णन किया। इस दौरान संत दामोदर दास, महंत अरविंद नाथ,ओमप्रकाश व्यास,नंद किशोर शुक्ला,महेश गुधैनिया,भानु प्रकाश, अमन तिवारी, सोमू ,गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त गण मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *