देवनारायण परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 962 में से 911 ने दी परीक्षा
धौलपुर। देवनारायण परीक्षा 2023-24 का जिले में तीन परीक्षा केंद्रों राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल इन्फेंट धौलपुर में आयोजन हुआ। देवनारायण परीक्षा के पर्यवेक्षक के रूप में भजन लाल विश्नोई, अनुसंधान अधिकारी, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर एवं रामखिलाड़ी बैरवा संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर मण्डल,भरतपुर के पर्यवेक्षण में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर मण्डल,भरतपुर रामखिलाड़ी बैरवा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षण किया गया जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती पाई गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा उपरांत सामग्री को संग्रहण केंद्र जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय धौलपुर में केंद्राध्यक्ष के समक्ष जमा करवाकर समस्त प्रपत्र एवं सामग्री जमा करवाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय धौलपुर ने बताया कि तीनों केंद्रों पर पंजीकृत 962 में से 911 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर एवं महाराना धौलपुर में 400 परीक्षार्थी और इंफेंट स्कूल में 162 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित विष्ट,प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा,संपतराम मीणा,राघवेंद्र शर्मा,भगवान सिंह मीना,मुकेश नगाइच,सतीश कुमार मीना,प्रवीण फौजदार, नृपेंद्र यादव,लखन चंद्र अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply