DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी के बंशज बैठे एक दिन के सांकेतिक धरने पर

स्वतंत्रता सेनानी के बंशज बैठे एक दिन के सांकेतिक धरने पर

स्वतंत्रता सेनानी के बंशज बैठे एक दिन के सांकेतिक धरने परस्वतंत्रता सेनानी के बंशज बैठे एक दिन के सांकेतिक धरने पर

धौलपुर ।जिला स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन एवं शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति तसीमों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिन का सांकेतिक धरना रखा गया ।धरने पर स्वतंत्रता सेनानी ओम प्रकाश वर्मा के वंशज आर्य वेद प्रकाश, स्वतंत्रता सेनानी सेठ कन्हैया लाल के वंशज कृष्ण मोहन, शहीद छतर सिंह परमार के वंशज करण सिंह, शहीद पंचम सिंह के वंशज रामखिलाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र किशोर गोस्वामी के वंशज प्रणव मुखर्जी , स्वतंत्रता सेनानी जौहरी लाल इन्दु के वंशज हरप्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे। धरने पर बैठे आर्य वेद प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2001 में राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसके अंतर्गत तमाम संस्थान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से नामांकित किए जाने थे, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी टुंडा राम गुर्जर के नाम से कंचनपुर प्राथमिक चिकित्सालय एवं एक मार्ग, स्वतंत्रता सेनानी मजबूत सिंह उर्फ मंगलगिरी के नाम से एक चौराहा, स्वतंत्रता सेनानी चमन सिंह के नाम से बाड़ी में चौराहा, शहीद पंचम सिंह के नाम से जिला कलेक्टर कार्यालय, स्वतंत्रता सेनानी जौहरी लाल इंदु के नाम से खनिज विभाग भवन, स्वतंत्रता सेनानी छत्तर सिंह के नाम से जिला परिषद, स्वतंत्रता सेनानी सेठ कन्हैया लाल के नाम से उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर (शहर ), स्वतंत्रता सेनानी पंचम गिरी के नाम से उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, स्वतंत्रता सेनानी ओमप्रकाश वर्मा के नाम से नगर पालिका भवन, स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मंगल सिंह के नाम से आयुर्वेद चिकित्सालय , स्वतंत्रता सेनानी लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र किशोर गोस्वामी के नाम से सामान्य चिकित्सालय धौलपुर , एवं स्वतंत्रता सेनानी बाबा जुगल दास के नाम से एक संस्थान होना थे। लेकिन अब तक मामला लंबित है प्रशासन को, राज्य सरकार को इस बारे में कई बार सूचित किया गया एवं ज्ञापन दिया गया ‌। लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करना पड़ा । इस अवसर पर संगठन के कुछ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा सांसद को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन स्थल पर शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति तसीमों अध्यक्ष मांगी लाल मित्तल, रामवतार फौजी, महावीर मित्तल,अशोक परमार , मंगल सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *