DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एवीएम कॉन्वेंट में मनाया दीपोत्सव,सवा लाख दीप जलाकर किया जगमग

एवीएम कॉन्वेंट में मनाया दीपोत्सव,सवा लाख दीप जलाकर किया जगमग

एवीएम कॉन्वेंट में मनाया दीपोत्सव,सवा लाख दीप जलाकर किया जगमग

धौलपुर।एवीएम काॅन्वेंट स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सवा लाख दीप जलाकर एवीएम को अयोध्या की तरह सजाया गया। इस अवसर पर अतिथिगण के रूप में डॉ.लाजपत शर्मा प्रोफेसर राम अख्तियार , गोविंद शर्मा (साहित्यकार एवं पूर्व एनसीसी आफिसर), शिक्षाविद् अनुराग शर्मा , शिक्षाविद् वीके त्यागी, कुसुम त्यागी, डायरेक्टर आदर्श त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी प्रिया त्यागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम प्राचार्या अनीता त्यागी के सानिध्य में आयोजित किया गया। दीपोत्सव में कक्षा पीजी से 12वीं तक के बच्चे एवं एवीएम परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।साथ ही दिवाली के पावन अवसर पर दिवाली के पंच पर्व धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली ,गोवर्धन एवं भाईदूज के त्योहार को विधि विधान के साथ मनाते हुए उनका महत्व भी समझाया गया। बच्चों द्वारा दिवाली का बाज़ार लगाया गया जिसमें फूल माला,बर्तन, ज्वेलरी,खील बताशे, मिट्टी के दीपक व खिलौने की शॉप मुख्य रही। सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी का पूजन किया गया एवं उनसे जुड़ी पौराणिक कथा के विषय में बताया गया।
दूसरे पर्व को रूप चतुर्दशी के रूप में मनाया गया है इस दिन भगवान श्री कृष्णा ने नरकासुर राक्षस का वध करके देवताओं सहित कई ऋषि मुनियों को उसके चंगुल से मुक्त कराया था।
तीसरे दिन के पर्व के रूप में दिवाली का त्योहार मनाया गया है सर्वप्रथम लक्ष्मी गणेश की पूजा की गई साथ ही बताया गया कि दिवाली को अंधकार पर प्रकाश की विजय और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है । चौथे दिन के पर्व के रूप में भगवान गोवर्धन की पूजा कर उनसे जुड़ी कथा के विषय में बताया कि इस दिन श्री कृष्णा ने बृजवासियों की रक्षा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण इतने प्रभावित हुए कि बच्चों साथ-साथ उन्होंने भी गोवर्धन की परिक्रमा की।पांचवे पर्व के रूप में भाई दूज का त्योहार मनाया गया है भाई दूज का पर्व बहन और भाई के लिए होता है धार्मिक मान्यता के अनुसार बहन अपने भाई के सुख और समृद्धि के लिए कामना करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण द्वारा बच्चों की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें एवीएम स्कूल में आकर बहुत प्रसन्नता हुई यहां के विद्यार्थियों में एक अद्भुत शक्ति है जो हर कार्य को संभव करने में एक जुट होकर लग जाती है हमें खुशी होती है कि यहां संस्कार के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही सभी को हृदय की गहराइयों से दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *