कंबल वितरण कर मनाई पुण्यतिथि
राजाखेड़ा। नगर पालिका पूर्वअध्यक्ष स्वर्गीय नत्थी सिंह जादौन की 41वीं पुण्यतिथि कंबल वितरण कर मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि राजाखेड़ा थाना प्रभारी राम खिलाड़ी मीणा के द्वारा चित्र पर दीप, माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया। । । पंडित शिव शंकर उदैनिया द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष नत्थी सिंह जादौन की जीवन पर विचार प्रकट किए गए । कार्यक्रम में सपुत्र, नारायन सिंह, विजेंद्र सिंह जादौन द्वारा गरीब असहाय दिव्यांगों के बीच151 कंबल वितरण किये गये। सर्दियों में कंबल पाकर गरीब ,असहाय लोगों के चेहरे खिलहुऐ नजर आए । साथ ही अपने पिता के दिखाए गए मार्ग पर गरीबों के हित में कार्य करने व सेवा करने एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान आगुंतक अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।इस दौरान नाहरसिंह जाटव ,अजीज खान, जितेंद्र सिंह जादौन,धीरेंद्र सिंह जादौन ,डीपी जादौन , विजय सिंह धनपाल सिंह अशोक पहाड़िया ,उत्तम दीक्षित मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply