डीसीसी एवं डीडीएमसी की बैठक का हुआ आयोजन
धौलपुर। प्राचार्य डाइट महेश कुमार मंगल ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) धौलपुर में सीडीईओ कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया । सरस्वती पूजन के उपरांत रामदीन शर्मा व्याख्याता द्वारा उक्त बैठक का संचालन किया गया । प्रारंभ में डीआरयू प्रभागाध्यक्ष नवल सिंह राठौर ने आरएससीईआरटी के वार्षिक पंचाग 2023-24 पर प्रकाश डालते हुए डीआरयू प्रभाग द्वारा करणीय कार्यों का परिचय दिया । तत्पश्चात सीएमडीई एवं पीएसटीई प्रभागाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने पीएसटीई के तहत् प्रवेशित छात्रों के संख्यात्मक आंकडे प्रस्तुत करते हुए डाइट की प्रत्येक गतिविधि में उपस्थित होने वाले संभागियों की संख्या वृद्धि पर बल दिया। इसी क्रम में आएफआईसी प्रभागाध्यक्ष नीरज मित्तल, डब्लूई प्रभागाध्यक्ष अलका शर्मा एवं पी एण्ड एम प्रभागाध्यक्ष रामदीन शर्मा ने वर्ष 2023-24 में अपने अपने प्रभागों के करणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत प्रवेशोत्सव के संदर्भ में समग्र शिक्षा धौलपुर से उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी बलवीर राना ने विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया। एपीसी बबिता पाराशर ने समसा द्वारा देय विभिन्न ग्राण्ट्स से उपयोग पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी महेश गोयल ने छः वर्ष से कम आयु वर्ग के वंचित आंगनबाड़ी बच्चों पर चर्चा की। डाइट प्रधानाचार्य महेश मंगल ने डाइट की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए डाइट को प्राप्त राशि के समुचित एवं पूर्ण उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा जिले में संचालित आयुष्मान भारत के अन्तर्गत स्कूल हैल्थ प्रोग्राम पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता कर रही सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने मतदान वर्ष होने के कारण बूथों पर समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में चरनसिंह, रामप्रसाद राघव, सीबीईओ धर्मसिंह मीना, नाहरसिंह शाक्य, शिवराम सैन, नीरज शर्मा, अर्चना शेखर, कविता मीना, कृष्णगोपाल गौड, रविदास,पुष्पेन्द्र कुमार पंकज कुमार,दुष्यंत कुमार , अभय पाराशर कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply