DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन बसेड़ी। बसेड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत भारली मे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित का आयोजन किया गया। जिसमे उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बसेड़ी भैरोसिंह परमार ,मंडल महामंत्री महेंद्र कोली, पप्पू परमार, सौदान गुर्जर संदीप परमार ने पहुंचकर उद्घाटन मैच में भाग लिया। उद्घाटन मैच मे भारली बनाम रेबियापुरा का मैच आयोजित किया गया ।जिसमे रैबियापुरा टीम ने निर्धारित 10 ओवर मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए जिसमें भारली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट गवांकर शानदार जीत हासिल की । भारली टीम के बल्लेबाज गौरव दनगस ने 54 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पूर्व आयोजक कमेटी द्वारा पधारे सभी अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । अतिथियों ने मैच का उद्घाटन फीता काटकर और बल्ले से चौके छक्के लगाकर मैच की शुरुआत की गई । मैच के अंपायर रघुनाथ दनगस शिवदत्त गुर्जर रहे।

किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

बसेड़ी। बसेड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत भारली मे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित का आयोजन किया गया। जिसमे उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बसेड़ी भैरोसिंह परमार ,मंडल महामंत्री महेंद्र कोली, पप्पू परमार, सौदान गुर्जर संदीप परमार ने पहुंचकर उद्घाटन मैच में भाग लिया। उद्घाटन मैच मे भारली बनाम रेबियापुरा का मैच आयोजित किया गया ।जिसमे रैबियापुरा टीम ने निर्धारित 10 ओवर मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए जिसमें भारली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट गवांकर शानदार जीत हासिल की । भारली टीम के बल्लेबाज गौरव दनगस ने 54 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पूर्व आयोजक कमेटी द्वारा पधारे सभी अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । अतिथियों ने मैच का उद्घाटन फीता काटकर और बल्ले से चौके छक्के लगाकर मैच की शुरुआत की गई । मैच के अंपायर रघुनाथ दनगस शिवदत्त गुर्जर रहे

Villagers protest against the use of substandard construction material

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *