आपातकालीन स्थिति में मानव जीवन को बचाने में कारगर हो सकती है सीपीआर तकनीकी – जिला कलक्टर
मेडिकल कॉलेज में दिया सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण
धौलपुर।मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट एक्सपर्ट के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में सीपीआर( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन और बेसिक लाइफ सपोर्ट ) के संबंध में मेडिकल कॉलेज छात्रा-छात्राओं, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सीपीआर तकनीक में प्रशिक्षित द्वारा मानव की जान बचाई जा सकती है। कोरोना के बाद ऐसे कई मामले देखे गए हैं जिनमें हार्ट अटैक और इलाज के बीच का समय कम होने पर व्यक्ति की जान जाने की संभावना रहती है, अगर तुरंत इलाज मिल जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। एक प्रशिक्षित व्यक्ति, यदि मौजूद हो और तुरंत सीपीआर दिया जाए तो अस्पताल ले जाने के बीच के अंतराल में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ.श्री कांत असावा ने कहा कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है। ऐसी स्थिति में सीपीआर कारगर साबित होती है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने कहा कि सीपीआर आपातकालीन स्थिति में दी जाने वाली जीवन रक्षक प्रक्रिया है। इस जीवन रक्षक प्रक्रिया के द्वारा हम सिर्फ अपने दोनों हाथों से ही किसी व्यक्ति की रुकी हुई हृदय गति को वापस लाने की कोशिश करते हैं। समय रहते यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा उचित तरीके से सीपीआर की प्रक्रिया को किया जाय तो उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण इन्चार्ज एच.ओ.डी. डॉ. संतोष कुमार एनाटॉमी विभाग व मेदान्ता मेडीसिटी टीम में शामिल मिस डायना, मिस्टर रोहन व मिस्टर दिलीप के सहयोग से संपादित किया गया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ. नरेन्द्र सिंह जादौन द्वारा किया एवं कार्यक्रम का समापन डॉ. हेमलता गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन से किया गया।इस अवसर पर डॉ. अशोक जिंदल,डॉ. आर पी त्यागी, डॉ. बीड़ी व्यास, डॉ. हरिओम गर्ग सहित अस्पताल कार्मिक मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply