राज्य,जिला व ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को दी बधाई
धौलपुर। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से जिले के तीन शिक्षकों में परवेज खान,अशोक कुमार कोठारी,
बिजेन्द्र सिंह का बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में सम्मान किया गया जिसमें सोल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र एवं 21 हजार रुपये की राशि का नकद पुरस्कार दिया गया। बधाई देने वालों में शामिल शिक्षक मौं जाकिर हुसैन, फारूक बेग, अमजद अली खां, ईशाक खाँ, शौकत अली, कमरूदीन, फकरूदीन, मीना, धन्नो, रामदास कुशवाह, व्याख्याता भगवान सिहं मीणा
अन्य शिक्षा अधिकारी गणों में बीरीसिंह, प्रधानाचार्य नीरज शर्मा, वेदप्रकाश कर्दम, शैलेन्द सक्सैना, रनवीर मीणा, अख्तर रिजवी जयपुर, सीबीईओ मुकुल काविया जयपुर पुलिस अधीक्षक रीडर सरफराज खान सहित कई अन्य ने बधाई दी।

जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षक
देवेंद्र सिंह अध्यापक रा. उ. मा वि .बसई कारे,शिवशंकर शर्मा अध्यापक रा .उ .मा. वि कुसेड़ा त्यागी,गोपाल प्रसाद वरिष्ठ अध्यापक रा. उ .मा .वि लहकपुर।
ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षक
शिवराज सिंह परमार रा उ मा वि विसनोदा, ब्रज मोहन अध्यापक रा बा उ मा वि माँगरोल, मुहम्मद रईस फारुखी रा. प्रा वि .जयेरा का पुरा कुशवाह का सम्मान किया गया। जिला स्तर पर 11 हजार रुपये की राशि एवं ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपये की राशि का चैक व माला,साफा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply