धौलपुर ।दिशा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा संचालित एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन टीम के संयुक्त तत्वाधान में राजीव गांधी अटलसेवा केंद्र बिजौली धौलपुर में ग्राम विकास अधिकारी ब्रज किशोर शर्मा की अध्यक्षता में सुरक्षा सखी, बार्ड मेम्बर, गाँव की महिलाओं और ग्राम के लोगो को बाल विवाह एवं बालश्रम के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी और शिविर का आयोजन किया गया। दिशा फाउंडेशन निदेशक दिनेश कुमार कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व मैं टीम ने बाल अधिकार,बाल सुरक्षा, बाल विवाह, बाल शोषण एवं बाल श्रम आदि अनेक मुद्दों पर छात्र छात्रओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था कर्मचारी ऋषि राम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को बाल शोषण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी और बताया कि कही भी बालविवाह की सूचना होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 एव बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन नंबर- 18001027222, पुलिस कंट्रोल 100 पर सूचना देंने की बात की।साथ ही उनको बताया कि बालविवाह कानूनन अपराध नही बल्कि सामाजिक अभिशाप है ,बालविवाह कुप्रथा को जड़ से मिटाने की जरूरत है साथ ही दुष्प्रभाव एव बालविवाह के विरुद्ध बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम बालविवाह को रोकने के लिए दण्डात्मक प्रावधान कानून की जानकारी दी । ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कि अगर किसी बालक का विवाह 21 साल से कम, बालिका का विवाह 18 साल से कम उम्र में हो तो आप हमें सूचित करें और 1098 एवं बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन नंबर- 18001027222, पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर भी सूचना देंने के लिए कहा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। साथ में टीम द्वारा समस्त ग्राम के लोगो को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply