तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जागरूकता के लिए करे सामूहिक प्रयास- जिला कलक्टर
योग दिवस की तैयारियों जिले में विपरजॉय के दृष्टिगत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए बिजली, पानी, राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों, मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सेवाओं, तम्बाकू मुक्त अभियान के संबंध में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अघ्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।21 जून को आरएसी लाइन मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय, समस्त ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को समारोह के रूप में निर्धारित प्रोटोकॉल में प्रातः 06ः30 बजे से 08ः00 बजे तक आरएसी लाइन मैदान में मनाया जायेगा।जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को योग के माध्यम से स्वास्थ्य,बीमारियों की रोकथाम और जीवन शैली संबंधित विकारों के प्रबन्धन के बारे में जागरूक करे तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिये प्रेरित करे। नौ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन वसुधैव कुटुंबकम् की थीम के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष को निर्देशित किया। नगर परिषद को निर्देश दिये गये कि मैदान पर साफ सफाई, माईक, स्टेज, एवं कार्यक्रम स्थल की बिछावट व्यवस्था के निर्देश दिये।
चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के संबंध में जिला कलेक्टर ने आमजन से की अपील
प्रचंड चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के संबंध में समस्त आमजन से अपील की है कि को तेज हवा, मेघ गर्जन, अंधड़, भारी बारिश एवं मौसम खराब की भारी संभावना है इसलिए सभी अपने घरों में रहे आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले, कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें, बिजली के खंभों से दूर रहें, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, तेज बहाव में बाहर ना उतारे एवं सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पटवारी ग्राम विकास अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक पशुधन सहायक अपने अपने क्षेत्रों में रहकर चक्रवर्ती तूफान के बारे आमजन को जानकारी देते हुए जानमाल की सुरक्षा करें। जल संसाधन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर पालिका एवं नगर परिषद पानी निकासी के लिए अपने पम्प सेटो को तैयार रखे। उन्होंने कहा की कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, सिविल डिफेंस की टीमों सहित अन्य अधिकारी व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलंम्पिक खेलों की तैयारियों के संबंध में निर्देश
जिला कलक्टर ने 23 जून से शेरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंम्पिक खेलों की समस्त तैयारियां करने हेतु जिला खेल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओंलंम्पिक खेलों के पूर्व टीमों के गठन हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित खेलों के आयोजन हेतु आवश्यक खेल सामग्री की व्यवस्था एवं खेल मैदानों पर समुचित व्यवस्थाएँ कराया जाना सुनिश्चित करें।
मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें- डी एम
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग को जिले के सभी मतदान केन्दों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएँ सुनिश्चित कराने हेतु जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजनों हेतु रैंप की व्यवस्था, महिला एवं पुरूषों हेतु पृथक शौचालय, विद्युत एंव पेयजल, फर्नीचर, साइनेज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ईआरओ को मतदान केन्दों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
60 दिवसीय तम्बाकू फ्री यूथ कैंपेन
संपूर्ण प्रदेश सहित धौलपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 जून से 31 जुलाई तक तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का संचालन किया जा रहा है। बैठक में तंबाकू दुष्प्रभावों की जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयासों के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोटपा एक्ट के तहत चालान गतिविधियों हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबंद किया। अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि तंबाकू और तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें सामूहिक प्रयास कर तंबाकू सेवन कर्ताओं में जागरूकता लानी होगी। अधिकारी संबंधित विभागो एवं क्षेत्रों पर तंबाकू और धूम्रपान निषेध के साइनेज प्रदर्शित करवाएं एवं जागरूकता सप्ताह में तंबाकू मुक्त धौलपुर अभियान में योगदान दें। चिकित्सा संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों को पूरी तरह से तंबाकू फ्री किया जाए। इस दौरान तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि इस 60 दिवसीय कार्ययोजना के दौरान जिले में शहरी व ग्रामीण वार्ड, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के प्रयास किए जायेंगे। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅ. चेतराम मीणा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर स्टैकहोल्डर्स की कार्यशाला, शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करना, चिकित्सा संस्थानों आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही, तंबाकू मुक्त ग्राम, कम्युनिटी मोबलाइजेशन,मीडिया सेंसेटाइजेशन आदि गतिविधियां की जायेंगी।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वां, उपखंण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंl

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply