धौलपुर । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर सुनीता मीणा द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालगृह के उपेक्षित बालक एवं संप्रेषण गृह के अपचारी बालकों से रूबरू होकर गृह में बालको को मिल रही मूलभूत सुविधाओं, भोजन, स्वच्छ पेयजल व अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी मौजूद नहीं मिले तथा गृह में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाई गई। लेट-बाथ में पर्याप्त सफाई नहीं मिली। परिसर में स्थित वॉशरूम एवं वॉशवेशन के पाईप टूटे पाये गये तथा जगह-जगह गंदगी पाई गई तथा यह देखने में आया कि विधि से संघर्षरत किशोर/बालकों को अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में रहना पड़ रहा है। जिस बाबत् सचिव द्वारा पृथक से अधीक्षक को पत्र लिखकर गृह में उपरोक्त खामियों को तुरन्त प्रभाव से दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान शिशु गृह के सोशल वर्कर बृजेश पाल, प्राधिकरण के स्टेनो विनीत गोयल मौजूद रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply