राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक
धौलपुर। राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री किशनलाल जैदिया ने मंगलवार जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई कर्मचारियों के हितों एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को विभिन्न जन हितकारी योजनाओं का लाभ दिलभाने के लिये अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।सेप्टिक टैंक में मानव प्रवेश न हो ।श्री जैदिया ने कहा कि जिले में सेप्टिक टैंक में मानव प्रवेश की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसा किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि बिना संसाधनों एवं सुरक्षा उपकरणों एवं मशीनों इत्यादि के किसी भी सफाईकर्मी से सेप्टिक टैंक में कार्य करवाया जाना कानूनन अपराध है। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं एवं सीवरेज की सफाई में यांत्रिक उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद ऐसे संस्थानों का डिकॉय ऑपरेशन करे जहाँ सेप्टिक टैंक में मानव प्रवेश की संभावना हो।
अनुकंपा, भुगतान और पेंशन प्रकरणों की जानी स्थिति
जैदिया ने सफाई कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की स्थिति जानी। इसके अलावा लंबित प्रकरणों को लेकर कारण पूछे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पदोन्नति के लंबित मामलों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 3 महीने की अवधि के भीतर सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना चाहिये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भुगतान की स्थिति, पेंशन प्रकरणों की स्थिति, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए।सफाई कर्मचारियों के शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नयन के प्रयास किये जायें।उन्होंने कहा कि सफाई अनिवार्य सेवा है अतः सफाई कर्मचारियों के कल्याण हेतु एवं उनके आर्थिक उन्नयन हेेतु प्रयास किये जायें। उन्होंने सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम से लाभान्वितों के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विस्तृत जानकारी ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेन्द्र शेखावत ने शिक्षा ऋण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।जैदिया ने सफाई कर्मचारियों को मूल पदों पर कार्य करवाने, राज्य सरकार के नियमानुसार ही उनसे काम लेने, उनके हितों का ध्यान रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि समस्त निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी। बैठक के पश्चात श्री जैदिया ने नगर परिषद धौलपुर में सफाई कर्मचारियों के साथ जनसुनवाई की एवं उनकी समस्याओं, परेशानियों इत्यादि के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply