धौलपुर। विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन एवं विद्यालय वातावरण को शिक्षा के अनुकूल बनाने हेतु विभागीय समय पर विद्यालयों का खुलना व समय पर शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना द्वारा ब्लॉक धौलपुर के राउमावि सहारौंन का प्रातः 10.03 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।विद्यालय समय पर न खुलने पर सीबीईओ दामोदर मीना द्वारा गहरी नाराजगी जताई गई ,निरीक्षणकर्त्ता एवं समय पर उपस्थिति एक शिक्षक को आधा घंटा विद्यालय खुलने का इंतजार करना पड़ा। प्रातः 10.30 बजे तक एक भी विद्यार्थी विद्यालय शिक्षण कार्य हेतु उपस्थित नहीं पाया गया तथा तथा 10.30 पर विद्यालय के मुख्य द्वार का ताला खुलने के उपरांत स्कूल में कुल उपस्थिति 8 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी बिना यूनिफॉर्म के पाये गए, निर्देश प्रदान कर प्रार्थना कराई गई। आश्चर्य की बात यह है कि उपस्थिति विद्यार्थियों में से किसी भी विद्यार्थी को प्रार्थना याद नहीं थी अतः स्वयं शिक्षक द्वारा प्रार्थना बोली गयी।विद्यार्थियों का बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहना संस्था प्रधान एवं कक्षाध्यापकों की कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध वितरण के निर्देश प्रदत्त हैं परंतु दोपहर 11 बजे तक भी लाभार्थियों को दूध का वितरण नहीं किया गया और न ही किसी प्रकार का शैक्षणिक वातावरण विद्यालय में नजर आया। जिस पर देरी से विद्यालय पहुंचने व कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले संस्था प्रदान सहित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के मौके पर ही निर्देश प्रदान किये गए। उत्तरदायी शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं व 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही मौके पर अविभावकों को विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की गई।रा उ मा वि कोटरा में विद्यालय शैक्षणिक व्यबस्था व फ्लैग शिप योजनाओं की क्रियान्विति संतोष प्रद पाई गई।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply