व्यापारी सम्मेलन का आयोजन
राजाखेड़ा। उपखंड में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे राजाखेड़ा विधानसभा के सभी मंडलों ने संयुक्त रूप से व्यापारियों के साथ बढ चढ़ कर हिस्सा लिया । व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवन कुमार वर्मा ने कहा कि मजबूत संगठन ही चुनाव जीतने का आधार होता है तभी मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका व्यापारियों की होती के साथ ही यह आव्हान किया कि व्यापारी वर्ग का हित भाजपा की नीतियों मैं निहित है इसलिए सभी वर्गो पूर्ण समर्पित भाव से भाजपा को मजबूत कर राजस्थान मैं कमल खिलाने का संकल्प लें। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला उपाध्यक्ष नागवेंद्र सिंह ने रखी जिसमे उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ने हमेशा देश की नीतियों के हित में और सामाजिक सरोकारों के उत्थान में ऐतिहासिक निर्णय लेकर त्याग किया है । मुख्य वक्ता विशंभर दयाल शर्मा ने व्यापारियों के इतिहास को विस्तार से बताया और कहा कि जब जब देश पर संकट आया है व्यापारी भामाशाहों ने आगे आकर राष्ट्र को गति प्रदान की है ।हमे ज्यादा से ज्यादा सभी वर्गों के व्यापारियों से सघन सम्पर्क कर भाजपा से जोड़ना है ताकि आने बाले विधानसभा ओर लोक सभा चुनावों में राष्ट्रवाद के करणीय कार्यों को मजबूती मिल सके। राजाखेड़ा विधानसभा प्रभारी डॉ.मनोज शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की जागरूकता से ही समाजों में सुसंस्कार और मितव्ययता का जागरण कर कुरीतियों से केसे बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने सम्मेलन में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारीगण का धन्यबाद ज्ञापित किया। इस दौरान सोबरन सिंह गलेंथा मोहन वर्मा , मजन सिंह जादौन, बलबीर सिंह, नंदकिशोर शुक्ला,ऋतिक वर्मा, पंकज शर्मा, दिलीप पाराशर ,लक्ष्मण तोमर , रामखिलाड़ी पाराशर,उदयभान सिंह,मोहन प्रकाश, मुकेश बघेल, हेम सिंह पचौरी,राजकुमार ,रामशंकर लहचोरिया,अशर्फी जादौन, भानु प्रताप मौजूद रहे ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply