रक्तदान शिविर का आयोजन,कुल 152 यूनिट रक्त एकत्रित
धौलपुर।श्री माँ रैहनावाली भक्त सेवा समिति धौलपुर के तत्वाधान में 13 वा वार्षिक उत्सव एव सर्वसमाज का 9 वा विशाल रक्तदान शिविर अग्रसेन सेवा सदन स्टेशन रोड़ धौलपुर मे आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत प्रमुख चिकित्सालय अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार द्वारा मॉं रेहना वाली को के समक्ष दीप प्रज्वलित ,पूजा अर्चना के साथ की गयी। इस अवसर पर समिति द्वारा सभी रक्तदाओ को पटीका पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही उपहार भेंट किया गया। एव धौलपुर की स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में धौलपुर जिले में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी बाड़ी ,मुस्लिम ब्लड फाउंडेशन बाड़ी ,अग्रोहा फ्रेंड्स क्लब मनिया, ब्लड 24 × 7 हेल्प धौलपुर , आओ रक्तदान करे ग्रुप, रणछोड़ सेवा समिति, श्याम भक्त मंडल, अग्रवाल युवा मंडल, धौलपुर ब्लड बैक, अर्पण ब्लड बैंक, आदि संस्थाओं को सम्मानित किया गया। शिविर मे कुल 152 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply