DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया अदानी ग्रुप के खिलाफ धरना प्रदर्शन

धौलपुर। ब्लॉक कांग्रेस धौलपुर के द्वारा अदानी ग्रुप के खिलाफ एलआईसी ऑफिस के सामने सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष उमर फारूक उस्मानी एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शिवदयाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया । जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमर फारूक उस्मानी ने बताया कि आज देश सबसे विश्वसनीय कंपनी एलआईसी जिसके शेयर कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा अदानी ग्रुप को दिए गए थे और आज अडानी ग्रुप के शेयर एक बड़े घोटाले के कारण नीचे गिरते जा रहे हैं जिससे एलआईसी को भारी नुकसान हुआ है और गरीबों का पैसा अदानी ग्रुप के कारण बर्बाद हो गया आज गरीबों का चिंता सता रही है की अगर एलआईसी का एसबीआई का दिवालिया हो गया तो उनकी कड़ी मेहनत की कमाई को कौन वापस करेगा कैसे उनका भविष्य सुनहरा हो पाएगा। इसी के चलते आज पूरे राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन किए गए इसके तहत धौलपुर में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन एलआईसी ऑफिस पर किया गया ।इस मौके पर हज कमेटी अध्यक्ष हाजी अजमेरी, बनवारी लाल जाटव, बहोरन सिंह, मुन्ना अब्बासी, भारतीय युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आजाद मिर्जा, फिरोज खान छावनी, रहीमुद्दीन खान, दीपक सक्सेना, सोहन सिंह, रमेश महामना, राजू सिंह, बेताल सिंह, भूरा खान,सोहेल खान, साहिल खान, इमरान खान, विनोद सिंह, रमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरबाज खान, सलमान खान,द्वारका सिंह, दुष्यंत सिंह सहित कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *