भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची धौलपुर, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
धौलपुर। सवाई माधोपुर के रणथंबोर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से 2 सितंबर को भरतपुर संभाग में शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा देर रात सोमवार को धौलपुर पहुचीं। धौलपुर पहुंची यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री जितेंद्र गोठवाल, संभाग प्रभारी हैमराज मीणा, सांसद मनोज राजौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर व परिवर्तन संकल्प यात्रा के मीडिया प्रभारी मैहराज सिंह प्रैस वार्ता में यात्रा संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने शहर के एक निजी होटल में प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया। प्रैस वार्ता में यात्रा संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने वर्तमान कांग्रेस शासन के विरूद्ध परिवर्तन यात्रा को भरपूर जन समर्थन मिलने का दावा किया। परिवर्तन संकल्प यात्रा को गंगापुर सिटी में पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर अरूण चतुर्वेदी ने बात करते हुये कहा कि गंगापुर सिटी में गहलोत सरकार के पुलिस द्वारा यात्रा रूकवाई जबकि भाजपा सभी समुदाय जाति, धर्म ,पंथ एवं मजहब को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है वही गंगापुर सिटी में यात्रा रुकवाएं जाने पर मुस्लिम समुदाय ने आगे आकर स्वागत करने की बात कर प्रशासन का विरोध किया एवं यात्रा को तय रूट से चलने की मांग करी साथ ही अरूण चतुर्वेदी ने यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन व जनता में उत्साह के माहौल को लेकर चर्चा करी यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से 2023 में परिवर्तन होना तय है।प्रैस वार्ता भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाने लगाते हुए कहा कि इसी पुष्टिकरण नीति के कारण गहलोत सरकार के निर्देश पर प्रशासन भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रूप में बाधा डाल रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस की सरकार में आमदनी ही नहीं युवा और किसान पूरी तरह से त्रस्त है पेपर लीक ले युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ किया है, और उनका भविष्य अंधकार में डाल दिया जिसके कारण युवा ही इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कोई सुरक्षित नहीं है यहां तक की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बालिकाओं और महिलाओं के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है,और इसने पूरे प्रदेश को देशभर में नंबर वन बनाकर कलंकित कर दिया है। प्रैसवार्ता में केन्द्र सरकार की सरहाना करते हुये कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व में कश्मीर की फिजां बदली.धारा 370 हटाकर कश्मीर में शांति कायम की. राम मंदिर बनवाकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का मान बढ़ाया. भाजपा शासन में भारत चांद और सूरज पर पहुंच रहा है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply