गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा का जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम
धौलपुर।भारतीय जनता पार्टी धौलपुर द्वारा द्वारा जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम भार्गव वाटिका से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जलूस निकालकर ज्ञापन दिया । इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पर जनसभा को संबोधित करते हुए अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि अशोक गहलोत की भ्रष्ट और निकम्मी जन विरोधी सरकार को जब तक राजस्थान से बाहर नहीं कर देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे सरकार की चंद सांसे ही बची हुई है। जादूगर जी आपने 2019 में भी जादू दिखाया था पर अब कौन से जादू से आप यह कह रहे हैं कि सरकार रिपीट होने वाली है ।जनता ने सरकार को हमेशा के लिए डिलीट करने का मन बना लिया है। टोंक -सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के नाम पर आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता ही अब कांग्रेस सरकार को राहत देने वाली है, कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई कम करने और बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने, यह बेरोजगारो को रोजगार भत्ता देने वाले, किसानों की कर्ज माफ करने वाले 4 वर्षों तक कहा रहे।
जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री मोदी हर गरीब को छत, महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिले ,हर घर में शौचालय यानी इज्जत घर हो , किसान के खाते में घर बैठे, सम्मान निधि सीधे पहुंचे,गर्भवती माता बहनों को मातृत्व वंदन सहायता योजना का लाभ मिले, मजदूरों को उनकी मजदूरी सीधे खाते में पहुंचे ।वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप के नाम पर जनता को इस भीषण गर्मी में लाईन में लगने को मजबूर कर रही है।जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहां कि मोदी के नेतृत्व पूरा विश्व भरोसा कर रहा है राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी, कांग्रेस की सरकार ने जनता को विश्वास दिला कर कुर्सी प्राप्त करी कि वे किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर देंगे परंतु संपूर्ण कर्ज माफी का वादा खोखला निकला ।और मजबूर होकर किसान आत्महत्या कर रहे है। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता के नाम पर उन्हें साढ़े तीन हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की बात करने वाली कांग्रेस सरकार उनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं कर पाई। जिला महामंत्री सुखराम कोली राजस्थान में महिला अत्याचार आज नंबर वन पर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पाताल में भी होंगे तो उन्हें फांसी के फंदे तक लटकवाने का काम भाजपा करेगी। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान पं किशन चंद शर्मा, प्रशांत सिंह परमार, गोविंद शर्मा,बिशंभर दयाल शर्मा, हरीनिवास शर्मा, कुक्कू शर्मा, जयवीर पोसवाल,, कमल पहाड़िया, पूर्व विधायक रानी कोली, सोबरन सिंह सिकरवार, कैलाश सोनी नागवेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह राजोरिया, सत्येंद्र पाराशर,विजय त्यागी, मुकेश सक्सेना,हरेंद्र राव, कल्पना शर्मा, शशि त्यागी, छाया शर्मा, उमा सिंह, सहित सैकड़ों भाजपा मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply