भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजाखेड़ा में लिया परिवर्तन का संकल्प- अरुण चतुर्वेदी..
राजाखेड़ा। सवाई माधोपुर के रणथंबोर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से भरतपुर संभाग में शुरू हुई भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा में भाजपा नेता बाचाराम बघेल के नेतृत्व में मांगरोल में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान यात्रा रथ में यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री जितेंद्र गोठवाल ,प्रदेश प्रवक्ता सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ,सांसद मनोज राजोरिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने सभा की अध्यक्षता कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है।अब राजस्थान का युवा इस सरकार तो नहीं सहेगा
महिला विरोधी यह सरकार नहीं सहेगा राजस्थान ,दलित विरोधी नहीं सहेगा राजस्थान के नारे लगाए। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा पेपर लीक भ्रष्टाचार में लिफ्ट यह सरकार युवाओं के साथ छलावा किसानों के साथ झूठा वादा करके यह सत्ता में आई अब राजस्थान का युवा ही इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, किसान, युवा, महिला सहित अन्य लोग मौजूदरहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply