बिजली की समस्या को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर शहर में निकाली रैली
धौलपुर। जिले में ह रही बिजली की समस्या अधोषित कटौती को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा के नेतृत्व मैं बिजली कर्मचारियों के खिलाफ तक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नही सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत बिघुत निगम में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे और धरना प्रर्दशन कर नारेबाजी की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कुसाशन से आम जन बहुत परेशान है अधिकारी विधायकों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं में सभी विभागों के अधिकारियों को आम जनता जनार्दन ब कार्यकर्ताओं की तरफ से आह्वान करता हूं कि संबेधानिक पदों पर रह कर संविधान के हिसाव से काम किया जाये ।नही तो अब चेतावनी है कि जनता भाजपा के साथ उग्र आंदोलन करने को बेबस होगी।इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा, पूर्व विधायक सुखराम कोली व रानी सिलोटिया ,विशंभर दयाल शर्मा, भूपेंद्र घुरैया, जयवीर पोसवाल, जितेंद्र राजोरिया, दुष्यंत बघेल, विजय त्यागी, हरी निवास शर्मा सहित जिले भर के आम जन और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply