भाजपा ने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की मनाई जयंती
धौलपुर। भाजपा ने सामाजिक न्याय सप्ताह में प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत ओबीसी मोर्चा द्वारा मनिया मंडल में क्रांतिकारी समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जन्म जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले
के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के सह जिला संयोजक विजय त्यागी ने कहा महात्मा ज्योतिराव फुले ने जाति भेद के खंभों पर खड़े विषमता के महल को पूरी ताकत के साथ धारासाई करने का काम किया उन्होने कहा कि आज महिलाएं स्कूल-कॉलेजो में स्वतंत्र रूप से पढ़ सकती हैं। किसी संगठन में पुरुषों के समान काम करने के साथ ही समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकती हैं।अपने सपनों को साकार कर सकती हैं, इस सब का श्रेय भारत की कुछ महान विभूतियों को जाता है। इन्हीं विभूतियों में से एक नाम ‘महात्मा ज्योतिराव फुले’ है ।युवा नेता जयवीर पोसवाल ने कहा कि 19वीं सदी में समाज में फैली महिला विरोधी कुरीतियों,उनके शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के प्रयासों को हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान के लिए उनको याद किया जाता रहेगा। ज्योतिबा फुले एक समाज प्रबोधक,विचारक,समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी सामाजिक नेता थे। इस दौरान दुष्यंत सिंह बघेल ,नेमीचंद कुशवाह ,सगीर खान, अग्येश त्यागी, रामभरोसी जाटव, हेम सिंह कुशवाह,दिनेश कुशवाह, राकेश कुशवाह,रवि, देशराज पोसवाल, नरेंद्र पोसवाल,सुरेंद्र जाटव, चुरामन त्यागी,मुकेश पोसवाल, रामेश्वर गुर्जर आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply