राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
धौलपुर ।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो धौलपुर के मीडिया ऑफिसर जितेंद्र कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो धौलपुर के संगठन द्वारा रामनवमी के पावन मौके पर एनएचआरसीसीबी के बैनर तले भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रदालुओं के लिए पूडी सब्जी के साथ साथ दूध , शर्बत श्रद्धालुओं में बांटा गया ।भंडारे की शुरुआत दोपहर से संगठन के द्वारा की गई जो देर शाम तक शोभायात्रा के समापन तक चला। भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर सरंक्षक चौ.राजीव गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष योगेश कुमार,महासचिव अजय बिलोनिया,जिला सलाहकार ऋषव गुप्ता,सचिव श्रीकेश कंसाना,लीगल एडवाइजर गोपाल सिंह,मीडिया ऑफीसर जितेंद्र कुमार,गिरीश कुमार,सतेंद्र बघेल एवं अन्य भक्त जनों ने अपनी सेवा दी।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply