राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ लाभार्थी उत्सव
धौलपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को लाभार्थी उत्सव को जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ मनाया गया जिसमें मुख्यमंत्री आमजन के हित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू हुए। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी साकेत बिहारी शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, उप जिला कलेक्टर धौलपुर अनूप सिंह, सीएमएचओ डॉ जयंतीलाल मीना, सीडीईओ कृष्णा कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा सैकड़ों लाभार्थियों की मौजूदगी रही।
जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि लाभार्थी उत्सव जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में मनाया गया। लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, दिव्यांगजनों को देय योजना, पालनहार योजना, अनुप्रति योजना, किसान मित्र योजना, स्कूटी योजना, उडान योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय योजना सहित अन्य योजनाओं में लाभान्वित हुए मरीजों से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा संवाद किया। योजनाओं में मिले फायदे, बचत और योजना के बारे में जानकारी जुटाकर बजट घोषणा में राशि का दायरा बढाने के बारे में बताकर हर जरूरतमंद तक इसे पहुंचाने की अपेक्षा जताई। हर बार की भाँति जिला कलक्टर चिरंजीवी योजना के प्रति विशेष रूप से मुखर रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आमजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण कराकर 25 लाख तक के नि:शुल्क ईलाज और 10 लाख तक के दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है अंतिम छोर तक का कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एक ओर लाभान्वितों ने अपने बचत और राहत के अनुभव साझा किये वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में शामिल हुए लोग सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारियां भी प्राप्त कर सके। कार्यक्रम की समाप्ति कलेक्ट्रेट प्रांगण में जन गण मन की गूंज के साथ हुई। अंत में जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नशा मुक्ति अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाई एवं दिव्यांगों को स्कूटी वितरित कर उन्हें भी हरी झंडी दिखाकर प्रगति पथ पर बढ़ने का संकेत दिया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply