DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बसेड़ी में घर घर जाकर चलाया नव मतदाता अभियान

बसेड़ी में घर घर जाकर चलाया नव मतदाता अभियान

धौलपुर । जिले की बसेड़ी विधानसभा में नव मतदाता अभियान के द्वितीय चरण में घर घर जाकर के नव मतदाता अभियान में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमे भाजपा सह संयोजक बबलू कोली ने जनसंपर्क किया गया l संयोजक नव मतदाता अभियान राधेश्याम जगरिया नव मतदाता टीम के साथ गांवों पंचायत के अतरसुमा, रैवियापुरा, गूलर का पुरा ,मिर्जापुर ग्राम पंचायत रतनपुर, गुलावली एकटा ,बोरोली, कुनकुटा ममोधन पिपईपुरा नोनेरा सलेमपुर आदि पंचायतों में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया।इस दौरान बसेड़ी विधानसभा संयोजक राधेश्याम जगरिया ने अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाने को कहा कि यह अभियान भारतीय जनता पार्टी में युवाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए निर्णायक रहेगा और युवाओं को आगे लाने का हर संभव प्रयास करेंगे । बबलू कोली ने कहा के हमें पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और युवाओं की पार्टी के हर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए और हम सब मिलकर के 2023 में बसेड़ी में भाजपा का विधायक बनाएंगे।इस दौरान , ब्रजकिशोर, राम ब्रिज परमार, सुनील शर्मा ,रामजीलाल कुशवाह, उदयवीर परमार ,विष्णु सिंह परमार, बृजेश परमार , गिरीश जगरिया,भगवती शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *