DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बसईडांग पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार, थाना के रसोईये की बहन की शादी के लिए थाना स्टाफ ने किया आर्थिक सहयोग

Basaidang police played social concern, police station staff provided financial support for the marriage of the cook's sister

बसईडांग पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार, थाना के रसोईये की बहन की शादी के लिए थाना स्टाफ ने किया आर्थिक सहयोग

धौलपुर।जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में धौलपुर पुलिस अपराधियों में भय के साथ-साथ आमजन में विश्वास के ध्येय पर सदैव तत्पर है, इसके साथ ही सामाजिक दायित्व निभाने में भी पीछे नहीं है| जिले के बसईडांग थाना पुलिस ने अनूठा और अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है| बसईडांग थाना पुलिस स्टाफ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए थाने में कार्यरत रसोइया संदीप प्रजापति निवासी बसईडांग की बहिन की शादी में मदद के लिए धनराशि एकत्रित कर उन्हें सौंपी है| थाना के पुलिसकर्मियों का कहना है कि सफाईकर्मी उनके परिवार के सदस्य की तरह है, परिवार के सदस्य में अगर परिवार के लोग ही सहभागिता नहीं निभायेंगे तो कौन निभायेगा| थानाधिकारी थाना बसईडांग श्री मोहन सिंह ने बताया है कि संदीप नाम का व्यक्ति पिछले लंबे अरसे से पुलिस थाने में रसोइया का काम करता आ रहा है। कल 1 मई को उसकी की बहिन की शादी है, जिसके लिए संदीप ने समस्त थाना स्टाफ को शादी में आने का निमंत्रण पत्र दिया, जिस पर थाना के स्टॉफ के साथ बातचीत कर उसकी आर्थिक मदद का प्रस्ताव रखा| जिसके बाद थाने के कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक सभी ने अपना अपना सहयोग कर सामाजिक सरोकार निभाते हुए मिलकर 11 हजार रूपए इकट्‌ठे कर रसोइया संदीप को उसकी बहिन की शादी में मदद के तौर पर भेंट किये है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *