बघेल समाज ने मनिया तहसीलदार सीमा बघेल का किया स्वागत
मनियां। भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट न्याय विभाग से स्थानांनतरण होकर मनियां पदस्थापित हुए तहसीलदार सीमा बघेल का सोमवार को प्रेम गार्डन मनियां में पाल बघेल समाज के लोगों के द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। पुर्व राज्य मंत्री जगमोहन सिंह बघेल के नेतृत्व में आयोजित समारोह में समाज के लोगों द्वारा पुष्पगुच्छ और साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री जगमोहन बघेल ने कहा कि हमें खुशी होती है जब समाज का कोई प्रशासनिक सेवा में या सरकारी सेवा में चयन होता है ।और यदि कोई बहन, बिटिया का चयन होना तो और समाज के लिए यह खुशी और भी बढ़ जाती है यह गर्व की बात है मनियां में बघेल समाज की तहसीलदार का स्थानांतरण होकर आया है। नवनियुक्त तहसीलदार सीमा बघेल ने कहा में सदैव समाज और मनियां वासियों के लिए हमेशा तैयार हूं। तहसील में जो न्याय संबंधीत मामले है उनका निराकरण तुरंत किया जाएगा उन्होंने कहा की जनता का समस्या का निराकरण करना उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है ,कोई व्यक्ति मेरे पास कार्यालय मे समस्या लेकर आएगा तो मैं उसकी तुरंत समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर गंगा सिंह बघेल ,भगवान दास, जसवंत बघेल ,पातीराम ,महेश ,राकेश मुंशीलाल, देवी सिंह, केदार बघेल, माता प्रसाद शिवकुमार विक्रम बघेल ,मोहित बघेल , मनोज बघेल ,रवि बघेल आदि लोग मौजूद रहे।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply