DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अहिल्याबाई होलकर बोर्ड के गठन पर बघेल समाज ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

अहिल्याबाई होलकर बोर्ड के गठन पर बघेल समाज ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

अहिल्याबाई होलकर बोर्ड के गठन पर बघेल समाज ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन

धौलपुर।पाल ,बघेल गडरिया समाज द्वारा अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एव राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा का आभार व्यक्त कर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया और 51 किलो वजन की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज के कोटपुरा सरपंच माताप्रसाद ने बताया कि बोर्ड बनाने में विधायक रोहित बोहरा का सर्वाधिक योगदान रहा, क्युकी बोर्ड की मांग सर्व प्रथम धौलपुर जिले से ही धौलपुर के युवाओं ने ज्ञापन देने के माध्यम से शुरू की जिसके बाद रोहित बोहरा ने ही बघेल समाज की मांग को विधानसभा के अंदर सर्वप्रथम उठाया और उसके बाद धौलपुर जिले के अलावा राजस्थान के हर जिले के समाज के लोगों के सहयोग से पूरे राजस्थान के हर जिले के गडरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री तक मांग को रखा और बोर्ड गठन होने तक मुख्यमंत्री से पूरी राजस्थान के गड़रिया समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ एवम मंत्रीगणों को बघेल समाज की बोर्ड बनाने की मांग को लगातर अवगत कराते रहे। इसलिए आज धौलपुर एवम राजाखेड़ा के बघेल समाज के लोगो ने विधायक का 51 किलो की माला एवम चांदी का मुकुट पहनाकर आभार व्यक्त किया। बघेल समाज के लोगो ने कहा की ये बोर्ड बनने से समाज को एक नई पहचान मिलेगी। और समाज के लोगो को इस से बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी जिसके चलते समाज रोहित बोहरा का ऋणी रहेगा। वंही विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों का समन्वित विकास चाहती है और इसी दिशा में पिछड़ चुके समाजों को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने के लिये ही विभिन्न बोर्ड का गठन किया गया है।इस अवसर पर माताप्रसाद बघेल सरपंच,
भूपसिंह सरपंच, सुरेश बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष, संजय बघेल, लटूरी बघेल युवा जिलाध्यक्ष, महेश बघेल,सोनू बघेल, सतेंद्र बघेल, सत्येन्द्र पाल, गौरव बघेल,रामभरत बघेल , शिबसिह बघेल, आदि एवम बड़ी संख्या की संख्या में धौलपुर विधानसभा एवम राजाखेड़ा विधानसभा के समाज के लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *