बड़ा विमान हादसा – एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन हुए दुर्घटनाग्रस्त,एक भरतपुर और दूसरे के मुरैना में गिरने की आशंका
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक टकराने के बाद दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने की आशंका जताई जा रही है एक प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगलों में प्लेन क्रैश हुआ है,तथा दूसरा राजस्थान के भरतपुर के उच्चैन क्षेत्र में गिरा है।
बताया जा रहा है दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। मुरैना कलेक्टर अंकित आस्थाना ने इस घटना को लेकर पुष्टि की है . लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है। ये भी नहीं पता है कि कौन सा विमान कहां गिरा है।
मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने भास्कर को बताया कि ‘ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने की जानकारी मिली थी। इनमें से एक पहाड़गढ़ में क्रैश हुआ है। वहीं दूसरे विमान के मानपुर के पास क्रैश होने की जानकारी है। हम दूसरे विमान की सर्चिंग कर रहे हैं। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी, बचाव कार्य जारी
पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों ने जंगल में तेज आवाज सुनी, जब वे मौके पर पहुंचे तो विमान का मलबा पड़ा था और उसमें आग लगी हुई थी. हादसे की खबर मिलते ही मुरैना और भरतपुर दोनों जगहों पर वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से बात की है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। उधर डिफेंस डिपार्टमेंट के मुताबिक सुखोई जेट में दो और मिराज फाइटर में एक पायलट मौजूद थे। मुरैना के पास दो पायलट मिल गए हैं, जिन्हें ग्वालियर के MH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्लेन क्रेश पर सीएम शिवराज का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें उनहेांने लिखा है कि मुरैना के कैलारस के पास विमान दुर्घटना हुई है, सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर। स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव और राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।इस बीच,दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायुसेना प्रमुख ने दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है। उन्होंने बताया कि राजनाथ पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर
हाल ही में हुई विमान दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल पायलटों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गीतकार -अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर