DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बाडा हैदरशाह स्कूल में भामाशाह की मदद से कक्षा कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन

धौलपुर।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडा हैदरशाह में रविवार को समाज सेवी मधु गर्ग द्वारा एक कक्षा कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के लिए सहयोग दान का सर्वोत्तम उपयोग है उसमें भी बालिका विद्यालय के लिए मदद सर्वाधिक पुण्य कार्य है।उन्होंने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह मधु गर्ग का अभिनंदन किया तथा बाडा हैदरशाह स्कूल के कुशल प्रबंधन व उतरोत्तर विकास के लिए संस्था प्रधान व स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए श्री मती मधु गर्ग द्वारा जिले में किए गए कार्य को अद्वितीय बताया।उन्होंने बालिकाओं के सुखद भविष्य के लिए अच्छे परीक्षा परिणाम व चहुमुखी विकास पर बल देते हुए कहा कि विद्यालय को बालिकाओं को स्तरीय पढाई से दूसरों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं से सीधी वार्ता कर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर एडीपीसी मुकेश गर्ग ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती मधु गर्ग व उनके परिवार का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करने तथा जिला कलक्टर महोदय के नवाचर सुशिक्षित बचपन के प्रभावी आयोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय शिक्षा के एक्सीलेंस सेंटर बनें व बालिकाओं का समग्र विकास हो। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय भवन ऐतिहासिक है इसके जीर्णोद्धार व विकास में भामशाहों की मदद सराहनीय हैं। उन्होंने भामाशाह श्रीमती मधु गर्ग व उनके परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दानवीरता की सराहना करते हुए बाडा हैदरशाह में कक्षा कक्ष बनबाने को बालिका शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कार्य बताया। उन्होंने इस अवसर पर भामाशाह परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर उन्हें आश्वाशित किया कि इस विद्यालय के प्राचार्य के अपने स्कूल के प्रति समर्पण से इसका लाभ अधिकाधिक बालिकाओं को मिलेगा। कार्यक्रम में डा. सुभाष जैन ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोंण शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने शिक्षक व शिक्षार्थी दोनों के लिए उत्कृष्ट पठन पाठन को सच्ची राष्ट्र सेवा कहा। कार्यक्रम में रामकुमार गर्ग, आरती गर्ग, मृदुला जैन,उपप्राचार्य रामदास गर्ग तथा प्राचार्य नरेश जैन ने भी विचार व्यक्त किए। भामाशाह मधु गर्ग ने कहा कि विद्यालय में संस्था प्रधान व स्टाफ के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य व बालिकाओं के लिए आवश्यकता को देखते हुए बिना मांगे कुछ करने का मन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक लोकेन्द्र श्रोत्रिय, वीणा पाराशर, निशा त्यागी, धन्नो कुरैशी, शारदा शर्मा, अनीता द्विवेदी, विमलेश शर्मा, अंजली शर्मा, विजय कुमार, रूबी खान, व्याख्याता नरेन्द्र मीणा, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश शर्मा इनव्हीलर जिलाध्यक्ष रेनू भार्गव उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद असलम खान ने किया। उपप्राचार्य रामदास गर्ग ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *