DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को किया पुरस्कृत

धौलपुर। पुर्नोत्थान राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के तहत पंचायत पुरस्कार प्रणाली में सुधार किये जाने एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर नो विषयगत क्षेत्रों के अनुरूप जिला स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति की अनुशंषा के आधार पर प्रत्येक थीम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार की थीम गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका उक्त पंचायत, स्वास्थ्य पंचायत, बाल हितेैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत,बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण पंचायत, सामाजिक सुरक्षा युक्त पंचायत, सुशासित पंचायत, महिला हितैषी जैण्डर संवेदी आधारित पंचायत के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन जिला परिषद के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता मेें किया गया । मनरेगा, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित विभागीय कार्यों के लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं अनय योजनाओं से संबंधित प्रगति बढाने के साथ ही विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभागीय योजना को स्वयं ही कार्यो को पूर्ण कराया जाये एवं मनरेगा योजना में चल रहे कार्यो की प्रगति बढाते हुए श्रमिकों को रोजगार प्रधान किया जाये ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। पुरस्कार वितरण समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत कोलुआ, निधैरा कला, हाजीपुर, सखवारा, धनौरा, मालौनी खुर्द, पुरैनी के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारीयों को प्रशस्ती पत्रा एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव, जिला परिषद लेखाधिकारी गौरव सिंघल,एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी रविन्द्र कुमार कुशवाह एवं अन्य जिला परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *