चकोली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित
धौलपुर। चकोली शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 है समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने बताया कि समिति विगत 24 वर्ष से उच्च शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में जिले में अग्रणी रूप से कार्य कर रही है ।उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष समिति द्वारा जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए समिति के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जाती है। समिति विगत 24 वर्षों से यह कार्य कर रही है साथ ही सीमित शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी विशेष नागरिक सम्मान से सम्मानित करती आ रही है। सचिव राजेंद्र सिंह राजोरिया ने बताया कि वह बच्चे जिन्होंने कॉलेज प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है और उनकी 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं वे आवेदन कर सकते हैं। कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग ने बताया की समिति विशेष रुप से उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जिन्हें कहीं और से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही हो समिति का वार्षिक समारोह 5 सितंबर को आयोजित होगा। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 अगस्त तक किए जा सकते हैं । आवेदन पत्र सिंघल बुक डिपो बाडी ,सिंघल बुक हाउस महाराणा स्कूल के सामने, पाराशर उपहार गृह, जगन मार्केट, अतुल भार्गव चेंबर कचहरी धौलपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply