राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन अब 15 सितंबर तक
धौलपुर।राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर के इस सत्र में 18 माह डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि को बढ़ाकार 15 सितंबर कर दिया है। प्राचार्य हेमंत कुमार पटेरिया बताया राज्य होटल प्रबंधन संस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय होटल प्रबन्ध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद, नोएडा से मान्यता प्राप्त है।
राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर शैक्षणिक सत्र 2023-24 में होटल प्रबन्धन में रोजगार उन्मुख 18 माह के डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन फ़्रंट ऑफिस ओपरेशन दोनों डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।प्रभारी प्राचार्य ने बताया कार्यक्रम में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई हैं एवं प्रवेश भी 12 वीं में प्राप्तांकों में वरीयता के आधार पर होगा। कार्यक्रम का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेंजी होगा। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण राजस्थान सरकार के नियमानुसार देय होगा। कार्यक्रमों की अवधि 18 माह की होगी जिसमें 1 वर्ष कॉलेज में पढ़ाई होगी एवं 6 माह 5 सितारा होटल में इंटर्नशिप होगी। कार्यक्रम की वार्षिक फीस लगभग रुपए 32,200 /- निर्धारित की गई है। भविष्य में इस कोर्स को करने के बाद क्षमता के अनुसार 5 सितारा होटल, रिटेल इंडस्ट्री, आर्मी मेस, नवोदय विद्यालय कैटरिंग हेल्पर, हॉस्पिटल कैटरिंग, एयरलाइंस कैटरिंग इत्यादि में जॉब लगने के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट एवम् आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ पंजीयन शुल्क 300 रुपये ऑनलाइन जमा करवाना अनिवार्य होगा। आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकार 15 सितंबर 2023 की गई है।प्रवेश प्रक्रिया का पूर्ण विवरण एवं आवदेन पत्र हेतु वेबसाइट पर देखे एवं आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज ई-मेल द्वारा भेजें एवं अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य प्रभारी हेमंत कुमार पटेरिया के फ़ोन 9928746162 पर संपर्क कर सकते हैं।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply