अपना घर की अभिनव पहल ,पीड़ित मानव सेवा के साथ मुंक पक्षियों की सेवा
बाड़ी।विक्षिप्त ,असहाय, पीड़ित ,लावारिस, अनाथ मानव सेवा में कार्यरत संस्था अपनाघर सेवा समिति बाड़ी द्वारा मुंक पक्षियों को बचाने ,प्रकृति और पक्षियों को संरक्षित करने हेतु गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। गौरैया बचाओ अभियान के तहत गौरैया घर एवं भीषण गर्मी को देखते हुए मुंक पक्षियों के लिए परिंडा ,दाना पानी की व्यवस्था हेतु समिति के सदस्यों को परिंडा एवं गौरैया घर वितरित किए गए और परिंदों में दाना पानी, गौरैया घर लगाने की जिम्मेदारी दी गई। समिति अध्यक्ष मुनीष बंसल ने बताया कि गौरैया बचाओ अभियान में गौरैया घर अपना घर आश्रम भरतपुर द्वारा बनाए गए हैं जिसको सभी सदस्य अपने घरों पर लगाएंगे,जिससे प्यारी गौरैया हमारे घर आंगन में चहच हाती रहे। अपना घर के राष्ट्रीय संयोजक सचिव सुनील गर्ग ने कहा कि मानव सेवा के साथ-साथ मूक पक्षियों की सेवा करना भी हमारा परम दायित्व है, इस अभियान में अपना घर सेवा समिति संरक्षक विष्णु महेरे, मनोज मोदी, गोपाल दास गर्ग ,रामनिवास पप्पू ,मुनीष बंसल, भुवनेश्वर शर्मा, कपिल गर्ग ,रामनिवास अग्रवंशी, ऋषि ,महेश सर्राफ ,बनवारी सर्राफ, बबलू ,राजेश शर्मा, शिव शंकर बिंदल, हरिओम सिंघल, हरिओम अग्रवाल मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply