DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

निर्माणाधीन अपना घर आश्रम अवलोकन एवं आम सभा का आयोजन

निर्माणाधीन अपना घर आश्रम अवलोकन एवं आम सभा का आयोजन

निर्माणाधीन अपना घर आश्रम अवलोकन एवं आम सभा का आयोजन


धौलपुर। अपना घर आश्रम नवीन निर्माणाधीन कृषि उपज मंडी बाड़ी पर 1000 प्रभुजी आवासी क्षमता वाले आश्रम का अवलोकन एवं आम सभा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार शाम मुख्य अतिथिं गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी ,मुकेश कुमार सिंघल अग्रोहा जिलाध्यक्ष धौलपुर जिला महासमिति, वीरपाल सिंह, चंद्रशेखर ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद खंडेलवाल अपना घर आश्रम भरतपुर के पदाधिकारी , मोहनलाल बंसल वरिष्ठ समाजसेवी ,मुन्ना लाल मंगल अध्यक्ष अग्रवाल सभा बाड़ी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा डॉ केशव देव मंगल एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । अपना घर सेवा समिति की पुरुष एवं महिला इकाई को गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी एवं वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक अपना घर आश्रम भरतपुर के द्वारा दायित्व ग्रहण कराया गया वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक अपना घर आश्रम भरतपुर एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अपना घर की विचारधारा पर प्रकाश डालाअपना घर आश्रम बाड़ी की अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने संस्था की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि अपना घर की सेवा का सही अर्थ तब है जब हर प्रभुजन को हम खुशी दे सके और प्रत्येक प्रभुजनों को एहसास हो सके कि वह अकेले नहीं हैं उन्हें संभालने वाला कोई है वह अपना घर है। विनोद गोयल ने अपना घर आश्रम बाड़ी द्वारा इस वित्तीयवर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।‌कार्यक्रम में अपना घर आश्रम बाड़ी के सेवाभावी ,भामाशाह दानदाताओं का मंचासीन अतिथिगणों द्वारा सम्मान किया गया। अपना घर आश्रम के सभी सेवा साथियों को मंच पर बुला कर उनके सेवा -भाव एवं समर्पण को मंच के सामने रखते हुए उनकी सेवाओं को नमन किया गया उन्होंने कहा कि सेवा साथियों के अलावा अपना घर की सेवा का जो आधार स्तंभ है वह निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे हमारे पदाधिकारी गण एवं सेवा प्रदाता हैं इसके अलावा वह सभी सहयोगी हैं जो अपना घर आश्रम में बिना आए ही भवन निर्माण एवं व्यवस्थाओं में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय संयोजक सचिव अपना घर आश्रम भरतपुर ने 1 वर्ष से चल रहेे 1000 प्रभुजन आवासीय नवीन आश्रम के निर्माण एवं अब तक हुई प्रगति कार्य से अवगत कराया। क मंच का संचालन विनोद गोयल एवं हरिओम सिंघल के द्वारा किया गया। इस अवसर अपना घर सेवा समिति संरक्षक विष्णु महेरे,अध्यक्ष राकेश गर्ग परमार्थ सेवा समिति ,महावीर गोयल ,अंशुल गर्ग,रिंकू कुशवाहा ,अशोक ,रामनिवास अग्रवंशी सहित अपना घर सेवा समिति पदाधिकारी , विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्य उपस्थित रहे। ऊषा मित्तल सचिव अपना घर आश्रम ने पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *