धौलपुर । जिले में 8 मार्च से 14 मार्च तक जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह समारोह मनाया गया जिसका समापन समारोह नगर परिषद ऑडिटोरियम में किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार से की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षा सबसे बुनियादी आवश्यकता है। केवल शिक्षा ही वह मार्ग है जो महिला को सशक्तिकरण की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि समाज का हर प्रबुद्ध व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित महिला तक पहुंचे। सभापति खुशबू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में स्वाबलंबी बन रही हैं और प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रबल उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। एडीपीसी मुकेश गर्ग ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के नवाचार सुपोषित, सुशिक्षित एवं सुरक्षित बचपन के बारे में जानकारी दी। डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के लिए एक साइकल रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन पुरस्कार अनिल अग्रवाल एवं उनकी पत्नी को वंचित एवं पिछड़े तबकों की बालिकाओं के विवाह कराने हेतु दिया गया। महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन हेतु कार्य कर रहे मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समाजसेवी गिरीश कुमार गर्ग को सरानी खेड़ा बालिका विद्यालय हेतु 28 लाख रुपए की राशि दान करने पर सम्मानित किया गया। कृष्ण कुमार गर्ग को महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा हैदरशाह हेतु 5 लाख रुपए की राशि दान करने पर जिला प्रशासन द्वारा मधु गर्ग का सम्मान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को माता यशोदा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम संचालन मांगीलाल आर्य द्वारा किया गया।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply