अनिल भारद्वाज अंतर्राष्ट्रीय कला व साहित्य सम्मान से सम्मानित
भारत के राष्ट्रगीत,"जन गण मन" के रचयिता एवं राष्ट्र महाकवि "श्री रविंद्रनाथ टैगोर" की जयंती के उपलक्ष में श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन SSIF जयपुर, राजस्थान, द्वारा मध्य प्रदेश ग्वालियर के वरिष्ठ गीतकार व हिंदी सेवी साहित्यकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट को अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है।
गीतकार अनिल भारद्वाज को SSIF संस्थान द्वारा प्रदत्त किया गया यह सम्मान ,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, उनके द्वारा साहित्य कला एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रदत्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आपने युवा अभिभाषक मंच के माध्यम से ग्वालियर में विश्व के प्रथम हिंदी माता मंदिर की स्थापना कराई।
श्री अनिल भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय अभिभाषक मंच के तिब्बत राष्ट्र के प्रभारी होकर म.प्र.उच्च न्यायालय, खंडपीठ ग्वालियर में वरिष्ठ अभिभाषक हैं तथा वरिष्ठ हिंदी सेवी साहित्यकार एवं श्रेष्ठ गीतकार हैं।
संगीत एवं कला के क्षेत्र में अनिल भारद्वाज चित्रकार, बांसुरी वादक हैं तथा आप ने वायलिन में संगीत प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है।
अनिल भारद्वाज को समय-समय पर साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में विभिन्न स्तरीय अभिनंदन ,सम्मान एवं उपाधियों से विभूषित जा चुका है ।
साहित्य के क्षेत्र में गीतकार अनिल भारद्वाज द्वारा सन् 1970 से निरंतर साहित्य सृजन करते हुए कई साहित्यिक कृतियां,साहित्य जगत को प्रदत्त की गईं, जिनमें गीत संग्रह *”बीत गया मधुमास”(पुरस्कृत कृति ), राष्ट्रभाषा पर आधारित महाकाव्य, *हिंदी के आंसू , तथा हिंदी माता चालीसा (भक्ति काव्य), आदि प्रकाशित कृतियां उल्लेखनीय हैं।
अभी हाल ही में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में हिंदी सेवी सम्मान 2023 तथा ,काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा,सृजन श्री सम्मान एवं हनुमान जन्मोत्सव पर श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच एवं हिंदीमाता काव्य धारा मंच भारत के पदाधिकारी एवं हिंदी सेवी साहित्यकारों, विजय सिंह चौहान, उमाशंकर द्विवेदी, संजय निगम, बेजोड़ रत्न के संपादक कुलदीप अवस्थी, श्रीराम एक्सप्रेस के संपादक हरीश उपाध्याय, डीएलपी न्यूज़ टीवी के निदेशक सत्येंद्र तिवारी, सत्यास्त्र के संपादक राजेश अवस्थी लावा ,उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के अध्यक्ष के अध्यक्ष पवन पाठक,अभिभाषक गण अरुण पटेरिया, बृजेश पांडे, नरेंद्र परमार, बलदेव पाठक, मनीष शर्मा,अल्पना सिकरवार, सोमनाथ शर्मा,राजेश शर्मा,हेमंत गोयल, एवं डा.अरुण शर्मा व धर्मेंद्र पांडे सहित ग्वालियर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा गीतकार अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Anil Bharadwaj
देश के श्रेष्ठ,लब्ध प्रतिष्ठित, और लोकप्रिय, DLP New Tv पर सम्मान का समाचार के बेहतरीन प्रकाशन पर डीएलपी tvचैनल के निदेशक एवं श्रेष्ठ अभिनेता सत्येंद्र तिवारी जी का एवं उनकी संपादन टीम काहार्दिक आभार और धन्यवाद।
गीतकार-
अनिल भारद्वाज एडवोकेट उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर